Hindi Suvichar Sangrah

अपनी रचना यहाँ भेजे (नीचे फ़ोटो पर click करे!)
google form

प्रकृति से संदेश लघुकथा ( Message from Nature:shortstory)

 प्रकृति से संदेश

*संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं* -


*पहले पेड़* : अपना फल स्वयं दे देते हैं,

*जैसे* - आम, अमरुद, केला इत्यादि ।


*दूसरे पेड़* : अपना फल छिपाकर रखते हैं,

*जैसे* - आलू, अदरक, प्याज इत्यादि ।


जो फल अपने आप दे देते हैं, उन पेड़ों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं, और ऐसे पेड़ फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं ।


किन्तु जो पेड़ अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं, उनका वजूद ही खत्म हो जाता हैं।


ठीक इसी प्रकार...

जो व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं, *उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है*।


वही दूसरी ओर

 जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है, *वे जड़ सहित खोद लिए जाते है, अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है।*


प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है, बस समझने, सोचने और कार्य में परिणित करने की बात है।


लेखक:- अज्ञात

1 टिप्पणी:

Gallery

Blogger द्वारा संचालित.