Hindi Suvichar Sangrah

अपनी रचना यहाँ भेजे (नीचे फ़ोटो पर click करे!)
google form

छोटे लड़के की हिम्मत (chhote ladke ki himmat)

 

Small kid's bravery

लड़के की हिम्मत 

एक गाँव में एक बहुत विशाल राक्षस रहता था जो गाँव के सभी लोगों को हमेशा डरा-धमका के रखता था जिससे गाँव के किसी भी इंसान में हिम्मत नहीं होती थी कि वो उस राक्षस के सामने भी आ सके।

एक दिन उसी गाँव का एक लड़का अपने बड़े भाई से पूछ्ने लगा कि भैया आप उस राक्षस से इतना डरते क्यों हो, जाकर उसे मारते क्यों नहीं?

बड़ा भाई बोला, “पागल हो गया है क्या, उसकी हाइट देखी है तूने, मारने से तनिक भी चूकेगा नहीं वो”।

तभी छोटा भाई बोला आप सही नही बोल रहे हो, “अपने लंबे कद के कारण वो मारने से नहीं ,बचने से चूकेगा।”

और उसी दिन छोटे ने अपनी गुलेल अपनी गुलेल निकाली और उस राक्षस को मार गिराया।

सीख:

इस कहनी में भी इसके दो नजरिये थे जिसमें से एक सारे गाँव वालो को दिखी जिससे वो डरते रहे और दूसरा नजरिया उस छोटे से लड़के को दिखी जिसकी वजह से उसने उस राक्षस को मार गिराया।

हम सब के पास जीवन के हर मोड़ पर 2 रास्ते होते हैं, अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम कौन सा चुनते हैं, जो रास्ता हम चुनेगे वैसी ही हमारी विचारधारा बनती चली जायेगी और वैसे ही हम बनते चले जायेगे।

इसलिये चीजों को पहले हर नजरिये से देखने की कोशिश करो और फिर उस पर काम करना शुरू करो।


कोई टिप्पणी नहीं:

Gallery

Blogger द्वारा संचालित.