Hindi Suvichar Sangrah

अपनी रचना यहाँ भेजे (नीचे फ़ोटो पर click करे!)
google form

आकाश झा की रचनाएं | Compositions by Akash Jha.

  
Writer aaksh jha, akash jha images

आकाश झा की रचनाएं

#1
" जब देवदूत पास होते हैं
तो चिड़िया दिखाई देते हैं । 
चिड़िया दिखना एक संकेत है कि
 आपके प्रियजन जो जा चुके हैं ,
वे अभी भी आपके साथ हैं । 
वे आम तौर पर उत्सव के दौरान , प्रोत्साहन के लिए ,
या अतिरिक्त समर्थन के लिए आते हैं, 
उन्हें देखने के लिए खुले रहें और वे दिखाई देंगे । 
 -आकाश झा🍁

#2
संघर्षरत ये जीवन मेरा
तुम इसे क्या पार लगाओगें ,
जगा न सके क्रोध मुझमें 
क्या अब मधुरता भी मिटोओगे !
- आकाश झा 🍁

#3
कौन कहता है, "यहाँ सब आज़ाद है ?
मख़मल से उतर जरा नीचे देखो,
यहाँ किसी के दिल कैद हैं
तो किसी की ख्वाईशे । 
-आकाश झा🌸

#4
आज जो टूटे सपने है,
वो कल फ़िर जाग उठेगें
कोशिश इतनी करेंगे कि,
हम फ़िर जाग उठेगें !
-आकाश झा 🌻

#5
जब तक तुम स्वय को पराजित कर
युद्ध भूमि मे नहीं लड़ोगे,
तब तक दुनिया सिर्फ
तुम्हें कठपुतली समझेगी !
-आकाश झा🌻

#6
किसी व्यक्ति के संस्कार
उसके बाहरी पहनावो
से नहीं ,
उसकी आंतरिक 
मूल्यों से पता चलते है!
-आकाश झा 🌻

#7
"आज की दुनिया में,  
मनुष्य सच्चाई के बजाय झूठ सुनने के 
लिए अधिक इच्छुक है! "
- क्या मनुष्य खुद को भूल गए हैं? 
क्या अब सच भय बन चुका है ?
-आकाश झा🌻

#8
कौन कहता है, "यहाँ सब आज़ाद है ?
मख़मल से उतर जरा नीचे देखो,
यहाँ किसी के दिल कैद हैं
तो किसी की ख्वाईशे । 
-आकाश झा🌸

 

#9
इस हिंदुस्तान में 
अनेकों धर्म होंगे
अनेकों जातियाँ भी होंगीं
आओ आज हम सब
पूर्वाग्रह दूर करें
इस शुभ अवसर पर
एकता-प्रेम बनाए रखने का
प्रण ले !
-आकाश झा🌻

-------*****--------

लेखक परिचय

writer

आकाश झा

लेेेखक

दिल्ली

आकाश झा जी को मुख्यरूप से सामाजिक मुद्दादों पर लिखना पसंद है। साथ ही वेे प्रेम, जीवन,प्रकृति आदि विषयों पर भी बखूबी रचनाएं करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Gallery

Blogger द्वारा संचालित.