दिवाली शुभकामनाएं, मैसेज, 2021 ( Diwali new Greetings 2021, messeges, SMS, )
आज हम आपके लिए लाये है दीपावली के पावन पर्व पर कुछ चुनिंदा बेस्ट हिंदी दिवाली मैसेज और शुभकामना संदेश। तो आप इनको पढ़िये और अपने परिजनों को व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कीजिए।
इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।*** दीवाली की शुुुभ कामनाएं****
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
यह धनतेरस ख़ुशी से निकले ,
दिलों में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती जैसा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां सब आपके पास हो;
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो! शुभ धनतेरस!
Best diwali greetings in hindi
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल हो
शुभ दिवाली
दीपावली की ढेर सारी बधाई
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,नदी के किनारे, सूरज की लाली ।जिंदगी में आये खुशियों की बहार,मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार । ॥ शुभ दीपावली ॥
माता लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा आनंद और उमंग की रौनक हो। इस पावन मौके पर आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
बेस्ट दीपावली संदेश2021
धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार।।दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।
रिश्तों की मिठास बढ़ाये तो कोई बात बने
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है
।।दीवाली की शुभकामनाएं।।
बेहतरीन दीवाली संदेश
शुभ दीपावली में दिल सबके मिलते रहें, शिकवे-गिले दिलों के सब मिटते रहें, सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो, हर घर में खुशियों की बौछार हो। शुभ दिवाली।
Happy diwali images 2021
दीपावली आए तो रंगोली बनाएं, दीप जलाएं, धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझड़ियां सबको भाए, आप सबको दीपावली की शुभकामनाए
🔸🔸🔸🔸🔸🔸
✨❇️ हिन्दी सुविचार संग्रह की ओर से आपको और आपके परिवार को दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं🎉✨
----------------------------------------------------------–---------
Happy diwali, Diwali 2021, safe diwali, Dipavali, दीपावली का पर्व, दीपावली की शुभकामनाएं, हैप्पी दिवाली 2021,
दिवाली की शुभकामनाएं,
कोई टिप्पणी नहीं: