Hindi Suvichar Sangrah

अपनी रचना यहाँ भेजे (नीचे फ़ोटो पर click करे!)
google form

कोई था... कविता (महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित) Koi Tha - A tribute poem to MSD

 

Koi tha hindi poem

कोई था ...

एक मिनट के समय निकालकर पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें

 अच्छी लगे तो शेयर करें।


कोई था...

जो लाखों निराश लोगों के चेहरे पर

एक पल में हँसी ला देता था


कोई था...

जो विकेट के पीछे से

पूरा मैच बदल देता था


कोई था... 

जो शांत रहकर भी शातिर गेम खेलता था

और हारी बाज़ी को भी जीत में बदलता था


शुरू करने वाले तो बहुत थे

लेकिन देश को विजयी बनाकर लाने वाला 

एक ही था...


खुद खुदा की आंखों में भी आज आँसू थे

यूँ खामोशी से हँसते हुए उसे जाते देखकर


कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई

लोग रोने लगे तालियां बजाते बजाते


धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास


जब जब क्रिकेट खेला जाएगा

देश की निगाहें मैदान पर आपको ही ढूंढेगी.....


Love you Mahi Bhai ...❤️

लेखक

 -अज्ञात

1 टिप्पणी:

Gallery

Blogger द्वारा संचालित.